Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

राज्यों के पास अभी भी उपलब्ध 1.84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज,


  • केंद्र सरकार (central government) ने जानकारी देते हुए कहा है कि 1.84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज राज्यों के पास अभी भी उपलब्ध हैं, जबकि 3 लाख 20 हजार 380 डोज अगले तीन दिनों में राज्यों को उपलब्ध हो जाएगी. जानकरी के मुताबिक भारत सरकार अब तक राज्यों को 22.46 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध करवा चुकी है जिसमें से 20करोड़ 48 लाख 853 डोज इस्तेमाल की गई है. इनमें वैक्सीन की वेस्टेज भी शामिल है.

केंद्र सरकार की तरफ से ये जानकारी ऐसे समय में दी गई है जब कई राज्य वैक्सीन की कमी झेल रहे हैं. कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 45 साल तक के लोगों को वैक्सीन देना कम हो गया है या बंद हो गया है. इस बीच कई राज्य सरकारें केंद्र पर वैक्सीन को लेकर भेदभाव करने का आऱोप लगा रही है औऱ ग्लोबल टेंडर को लेकर भी निशाना साध रही हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की लगाई गईं डोज की कुल संख्या 20.54 करोड़ को पार कर गई है. मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को 18 से 44 साल तक की उम्र के 11,76,300 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. कुल मिलाकर इस उम्र वर्ग में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 1,51,52,040 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं.

मंत्रालय के अनुसार बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल के उम्र वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. गुरुवार शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कुल 20,54,51,902 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इनमें 98,27,025 स्वास्थ्यकर्मी और 1,53,39,068 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली डोज ली है. 67,47,730 स्वास्थ्यकर्मी और 84,19,860 फ्रंटलाइन वर्कर्स ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों डोज ले ली हैं. 18-44 साल उम्र वर्ग के 1,51,52,040 लोग पहली डोज लगवा चुके हैं.