राष्ट्रीय

राज ठाकरे ने राहुल पर निशाना साधा, कहा- सावरकर पर टिप्पणी करने की आपकी हैसियत नहीं


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को राहुल गांधी को बेवकूफ कहा है। वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर ठाकरे ने राहुल पर यह निशाना साधा है।उन्होंने राहुल के लिए कहा कि यू इडियट…! सावरकर पर बोलने के लिए आपकी हैसियत नहीं है। ठाकरे ने कहा कि सावरकर ने उस दौरान जो किया, वह उनकी ‘रणनीति’ का हिस्सा था।दरअसल, 17 नवंबर को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सावरकर अंग्रेजों का नौकर बने रहना चाहते थे। साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी।राज ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अतीत के नेताओं और दिग्गजों पर लड़ने का अब कोई मतलब नहीं है। सावरकर, इंदिरा और पंडित नेहरू जैसे हमारे नेताओं की विरासत को बदनाम करना बंद करें। इन लोगों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है। सभी के कुछ न कुछ पॉजिटिव और निगेटिव पहलु होते हैं। हमें अब उन पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए। देश में फिलहाल बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे कई मुद्दे हैं, जिनके लिए लड़ना चाहिए।