रामपुर। : रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी की जीत की खुशी में मिठाई बांटना विरोधी पक्ष के लोगों को रास नहीं आया। उन्होंने इसका विरोध किया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। दूसरे पक्ष के लोगों नें मिठाई बांटने वाले दुकानदार को पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के परिणाम रविवार को आए थे। इसमें भाजपा के घनश्याम लोधी ने आजम खां के करीबी और सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 40 हजार से अधिक मतों से हराया था। भाजपा की रामपुर में जीत पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पटाखे छोड़कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान एक समर्थक अब्दुल समद ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया। जिसका कुछ सपा समर्थकों ने विरोध किया। सपा समर्थक ने अपने भाइयों को बुला लिया और भाजपा समर्थक को पीट दिया। घटना शहर काेतवाली क्षेत्र की है।