वाराणसी

राम बारात में नाचने के दौरान मारपीट, मुकदमा दर्ज


भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवा इलाके में रामबारात में खोजवा बाजार के रहने वाले मनोज गुप्त के तहरीर पर उनके साथ मारपीट करने वाले आलोक यादव, राजा यादव, मयंक यादव सहित १० अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि बीते २३ तारिक की रात ११ बजे सरायनांदन इलाके में राम बारात में नाच रहा था। तभी अचानक आरोपी पहुंचे और लाठी डंडा पंच कंगन से वार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिए है। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
——————