Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

रायबरेली में एक द‍िन में 11 लोगों को सर्प ने डसा नौ की हालत गंभीर दो की मौत –


रायबरेली, बुधवार की देर रात जिले के अलग-अलग घरों में रहने वाले 11 लोगों को सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो बालकों की मौत हो गई जबकि नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरगदहा थाना हरचंदपुर के रहने वाले प्रेमराज का चार वर्षीय पुत्र अकबर को बुधवार को सर्प ने डस लिया।

परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरे कुमेंदान बुढ़नपुर, मिल एरिया के राजेंद्र का 13 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष बुधवार की रात सर्प ने डस लिया परिवारजन उसे आस्तिक मंदिर लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर गुरुवार की सुबह पहुंचे जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इनका चल रहा उपचार

मोहम्मद तनवीर (14) साल पुत्र ताज मोहम्मद बड़ा घोसियाना, मनोरमा (45) गुरुबक्सगंज, अंश सिंह (14) पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह गुरूबक्सगंज, कमलेश कुमार (36) मिल एरिया, करीम (18) पूरे भौशे थाना शिवगढ़, सचिन (11) रजऊ बिलहनी थाना डलमऊ, सबिला उम्र (45) अकेला बासनी नहर कोठी अमेठी, मुकेश उम्र (27) सेहगों थाना बछरावा, अदिति सिंह (4) पुत्र सुशील सिंह पूरे भूखेराय थाना सरेनी ईएमओ डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि सर्पदंश के 11 मरीज आए थे जिनमें से 2 की मौत हो गई है नौ मरीजों का उपचार किया जा रहा है।