वाराणसी

रायल मसाला कारोबारी के यहां पकड़ी गयी सवा करोड़ की टैक्स चोरी


कर विभाग की टीम की छापेमारी में उजागर, आधा दर्जन लेखा पुस्तिका जब्त
रायल मशाला कारोबारी के कई प्रतिष्ठïानों पर एक साथ की गयी छापेमारी में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने सवा करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ा है। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत आधा दर्जन लेखा पुस्तिका को भी जब्त कर लिया है। टीम की इस काररवाई से प्रतिष्ठïान के अधिष्ठïाता समेत उनके कर्मचारियों में हड़कम्प मचा है। इस बाबत छापेमारी टीम के अधिकारियों का कहना है कि वह कई माह से कर चोरी कर रहा था जिसकी शिकायत विभाग को मिल रही थी। वही वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त एसआईबी मिथिलेश शुक्ल के अनुसार दो फर्म एक ही जगह स्टाक मिक्स करके रख रहा था। जिसका उद्देश्य टैक्स चोरी का था। वही फर्माे की ओर से एक करोड़ रुपये रिफंड के लिए दावा किया गया था लेकिन टैक्स चोरी पकड़े जाने पर इस मांग को खत्म कर दिया। साथ ही मौके पर ही २५ लाख का चालान काटकर जमा कराया। जांच पड़ताल मे ंयह पाया गया कि ई वे बिल भी जेनरेट नही किया जा रहा था। इस छापेमारी से एक करोड़ का राजस्व बचा है। ज्ञातव्य है कि वाणिज्य कर विभाग की टीम ने गत बुधवार को रायल मशाला कारोबारी के चंदौली और वाराणसी में उसके कई प्रतिष्ठïानों पर एक साथ छापेमारी की गयी थी। इस छापेमारी अभियान में ६४ अधिकारियों की १६ सदस्यीय टीम शामिल रही।