वाराणसी

पूर्वांचल के किसानों से आज पीएम करेंगे संवाद


भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के किसानों से रूबरू होंगे। इस दौरान सरकार द्वारा किये गये कार्यों, किसान हित में लाई गई योजनाओं और अन्य उठाये जा रहे आवश्यक कदम की जानकारी के साथ वह अपनी बात किसानों से करेंगे। इस कार्यक्रम में काशी क्षेत्र के 155 ब्लाक, 63 ग्राम पंचायत के हजारों किसान संवाद कार्यक्र में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसकी तैयारी पूरे दिन की और देर रात तक यह जारी रहा। इस बारे में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद को लेकर किसानों में काफी उत्सुकता है और उनके इस कार्यक्रम के सकारात्मक नतीजे होंगे। उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार गांव, गरीब, किसान की सेवा कर रही है। कृषि क्षेत्र में मोदी सरकार ने बजट आंवटन में महत्वपूर्ण ढंग से वृद्धि की है।
उन्होंने किसान सम्मान योजना के माध्यम से किसानों के खातों में 95979 करोड़ रूपये का हस्तान्तरण हुआ। इसके उलट कृषि सुधार कानूनों को लेकर विपक्ष भ्रम फैलाकर किसानों को बरगलाने की कोशिश में जुटा है। किसान अब अपनी फसल कही भी किसी को भी बेंच सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। मोदी सरकार ने किसानों को समस्त सुविधाएं डिजिटली उपलब्ध कराने हेतु डिजिटल एग्री स्टैक जिसके अंतर्गत यूनिवर्सल फार्र्मर्स सर्विस इंटरकाम के माध्यम से सभी किसानों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि किसान संवाद कार्यक्रम में सभी सांसद, विधायक, प्रदेश और क्षेत्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे।