News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय लखनऊ

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी दिल्ली में विपक्षी नेताओं के साथ कर रहीं अहम बैठक,


नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली में विपक्षी नेताओं के साथ अहम बैठक कर रही हैं। ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में चल रही है। राष्ट्रपति चुनाव और 2024 के आम चुनाव सहित आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला करने के लिए विभिन्न नेताओं के प्रयासों के बीच विपक्षी नेताओं की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

आज की इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद हैं।