News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहत के बीच CM केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने CBI मामले में 25 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत मिलने के बाद अब सीबीआई मामले में मुश्किलें बढ़ गई है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले, उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

इससे पहले, 29 जून को सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया था और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

CBI ने 26 जून को किया था गिरफ्तार

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड में भेजे जाने को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए केजरीवाल को जमानत का आदेश दिया। दरअसल, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने भी केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था।