News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? द‍िल्‍ली में बैठक के बाद लौटे कांग्रेस नेता ने दी बड़ी जानकारी


 अमेठी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली में एक बैठक के बाद लौटे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे और उनके नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2002 से 2019 तक संसद में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया। 2019 के आम चुनाव में वह बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार गए। वह अब केरल के वायनाड से सांसद हैं।

द‍िलचस्‍प हो सकता है मुकाबला

राहुल गांधी को अगर एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से मैदान में उतारा जाता है, तो अमेठी में एक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। 2019 के आम चुनाव में स्‍मृति ईरानी ने राहुल को उनके गढ़ में 55,120 वोटों से हराया था। हालांकि, राहुल गांधी ने चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र जीतकर लोकसभा में प्रवेश किया।