नई दिल्ली। मानहानि केस में सजा मिलने के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली थी।
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद गुजरात की सूरत कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि सजा के बाद उन्हें बेल मिल गई थी। वहीं, अब राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से सासंद थे और अब उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।