News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा, ट्वीट कर कहा- माइंड द गैप’


  • कोरोना वैक्सीनेशन रेट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक ग्राफ को ट्वीट कर बताया कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए भारत की वास्तविक कोविड -19 वैक्सीनेशन रेट केंद्र सरकार के टारगेट रेट से 27 फीसदी कम है. साथ ही राहुल ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि माइंड द गैप, वैक्सीन कहां हैं?

वैक्सीन के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. देश में टीके की खुराक की ‘कमी’ को समाप्त करने के लिए राहुल गांधी ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है. एक दिन पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर वैक्सीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.

राहुल गांधी के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया था जवाब

राहुल गांधी के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत कम से कम दो केंद्रीय मंत्रियों ने पलटवार किया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पूछा कि राहुल गांधी की समस्या क्या है? क्या वो नहीं पढ़ते हैं? क्या उन्हें समझ में नहीं आता है? मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक दिन पहले जुलाई महीने के लिए टीके की उपलब्धता के संबंध में फैक्टस रखे थे. अहंकार और अज्ञानता के वायरस के लिए कोई टीका नहीं है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव के बारे में सोचना चाहिए.