News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, मां सोनिया के साथ हुए शिफ्ट


नई दिल्ली, । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के हफ्तों बाद शनिवार को अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि उनका सामान पहले ही उनके आधिकारिक आवास से उनकी मां सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ में स्थानांतरित कर दिया गया है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गांधी शनिवार को 12, तुगलक लेन बंगला लोकसभा सचिवालय को सौंप देंगे।

इससे पहले, राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद वायनाड के सांसद के रूप में उनकी अयोग्यता के बाद 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा गया था।