Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने डिफेंस कमेटी की बैठक से नहीं किया था वॉकआउट, इजाजत लेकर गए : जुएल ओरांव


नई दिल्ली. संसदीय रक्षा कमेटी के चेयरमैन जुएल ओरांव ने इन खबरों का खंडन किया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कमेटी की बैठक से वॉकआउट किया. उन्होंने कहा कि राहुल इजाजत लेने के बाद बैठक से बाहर गए थे. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कमेटी के सामने राहुल ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चर्चा करने की मांग की थी, लेकिन कमेटी के अध्यक्ष ने उनकी ये मांग ठुकरा दी. कहा गया कि राहुल इस बात से नाराज़ होकर बाहर चले गए.

संसदीय रक्षा कमेटी के चेयरमैन जुएल ओरांव ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, ‘राहुल गांधी ने बैठक के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा, चीन और तालिबान का मुद्दा उठाया था. चर्चा के बाद वो इजाजत लेकर मीटिंग से बाहर गए. ना कि उन्होने वॉकआउट किया. उन्होंने सीमा पर हालत को लेकर मुद्दा उठाया. लेकिन इसको लेकर कोई एजेंडा तय नहीं हुआ था.’