बिजनेस

रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद


मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सुधार के रुख और डॉलर सूचकांक के कमजोर रहने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.42 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की तेजी दर्शाता बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान यह 73.24 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर और 73.44 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया। इससे पहले सोमवार को रुपया 73.40 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 90.38 अंक रह गया। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.71 प्रतिशत बढ़कर 56.61 डालर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने सोमवार को 3,138.90 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।