पटना

रुपौली: फरियादी बन पहुंचा अभियुक्त थाना के जनता दरबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


रुपौली (पूर्णिया)(आससे)।  टीकापट्टी थाना परिसर में शनिवार को लगा जनता दरबार में तब अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जब फरियादी बन शराब तस्करी का फरारी अभियुक्त भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना पहुंचा। जहाँ थाना परिसर में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अंचल निरीक्षक रामचंद्र मोची की उपस्थिति में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद का निपटारा कर रहे थे। टीकापट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने गुप्त सूचना मिलते ही शराब कारोबारी के फरार अभियुक्त कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत वार्ड 11 डूमरी गांव निवासी प्रमोद सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी अनुसार बीते एक जुलाई को प्रमोद सिंह के घर से पांच लीटर देशी शराब की बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर टीकापट्टी पुलिस ने की थी। जबकि मौके से प्रमोद सिंह चकमा देकर भागने में सफल रहा था। देशी शराब बरामदगी को लेकर टीकापट्टी थाना में प्रमोद सिंह को नामजद आरोपी बना मामला दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि फरार नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।