पटना

रुपौली: विधायक ने किया मदर्स हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा केन्द्र का उद्घाटन


रुपौली (पूर्णिया)(आससे)। रूपौली विधानसभा की जदयू विधायक पूर्व मंत्री बीमा भारती ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित रतनमाला मार्केट में मदर्स हॉस्पिटल एंड ट्रामा केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुँची मुख्य अतिथि बीमा भारती ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा लाभ के लिए अच्छे अस्पताल की आवश्यकता थी। जो आज खुलने से क्षेत्रवासियों के लिए पूरी हो गई।

अब यहाँ के लोगों को पूर्णियाँ, पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।जबकि मदर्स हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सक डॉ. आर. के. रवि ने बताया कि इस अस्पताल में चार चिकित्सकों के द्वारा सेवा प्रदान किया जाएगा। वहीं फिलहाल दस एएनएम और जीएनएम भी है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में आई.सी.यू., एन.आई.सी.यू., पी.आई.सी.यू, सर्जरी, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।

अस्पताल उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख रूपौली रेखा देवी, धोबगिद्धा पंचायत के मुखिया राकेश कुमार उर्फ सिट्टू यादव, अस्पताल प्रबंधन के संयोजक श्री निवास सिंह, रतनमाला देवी,सरपंच अशोक मंडल, जाप नेता प्रेम किशोर सिंह, मिथिलेश सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अभिराम जायसवाल, लालू यादव, मेला मंत्री रमण कुमार, सुमन कुमार, उमाशंकर मेहता, मेदनी मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित थे।