पटना

रूपौली: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र टीकापट्टी में छः बेड प्रसव कक्ष का शुभारंभ


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। चिरप्रतीक्षित मांगों और मानव जीवन की मूलभूत सुविधाओं में एक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र टीकापट्टी में छः बेडों से सुसज्जित प्रसव कक्ष के उद्घाटन के साथ ही प्रसव सुविधा आरम्भ कर दिया गया।

बता दें कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीकापट्टी में वर्षों पूर्व प्रसव कक्ष का निर्माण कार्य किया गया था। जो विभागीय उदासीनता के परिणाम स्वरूप मूर्तरूप देने में असमर्थ होकर रह गया था। किन्तु धूसर टीकापट्टी पंचायत के लिए यह ऐतिहासिक क्षण शनिवार को आकर आम लोगों के लिए समर्पित हो गया। जहाँ की माताएं अब अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में मातृत्व के लाभ से लाभान्वित होंगी।

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया था। जिसका शुभ उद्घाटन सिविल सर्जन पूर्णियाँ उमेश शर्मा, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, जिप पूर्णियाँ अध्यक्ष क्रांति देवी और मुखिया शांति देवी के हाथों संयुक्त रूप से फीता काटकर आमजनों को समर्पित कर दिया गया।

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि प्रसव सुविधा के प्रारंभ हो जाने से टीकापट्टी क्षेत्रवासियों को अब कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां एक एम.बी.बी.एस. चिकित्सा पदाधिकारी का पदस्थापना पहले ही कर दी गई है। प्रसव को लेकर सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध है। तत्काल यहाँ छः बेड हैं जबकि जल्द ही दस बेड की सारी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खून के प्रकार की जांच की सुविधा यहां मिलेगी। यहाँ सप्ताह में एक दिन दांत के चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं। जहां जल्द ही अन्य विशेषज्ञ की पदस्थापना कर दी जाएगी।

इस मौके पर डीपीएम बृजेश कुमार सिंह,डॉ राज आर्यन, पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, मिथिलेश सिंह, बीएचएम रंजीत कुमार, डॉ.बी.एन मंडल, एएनएम आदि  थे। उपस्थित गणमान्य अतिथियों को पंचायत की मुखिया शांति देवी ने बुके देकर सम्मानित करते हुए सबों के प्रति आभार व्यक्त की।