पटना

बिहारशरीफ: जिलाधिकारी ने की जीविका सदस्यों के वैक्सीनेशन की समीक्षा


  • जिले के मात्र 31.39 फीसदी जीविका सदस्यों ने लगाया वैक्सीन
  • वैक्सीनेशन में बिंद अव्वल तो करायपरशुराय फिसड्डी

बिहारशरीफ (आससे)। जिला पदाधिकारी ने जिले में चल रहे वैक्सीनेशन की समीक्षा की। जीविका दीदियों के हुए वैक्सीनेशन की समीक्षा की। समीक्षा में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पाया कि जिले के 28615 एसएचजी जिसके माध्यम से 3 लाख 41 हजार 551 सदस्य जुड़े है उनमें से 107200 सदस्यों ने वैक्सीनेशन कराया है, जो कुल सदस्यों का 31-39 फीसदी है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जीविका सदस्यों के वैक्सीनेशन में तेजी लाये और हर सदस्य को वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिया।

वैक्सीनेशन के मामले में सबसे बेहतर प्रदर्शन बिंद प्रखंड का पाया गया, जहां 61.19, दूसरे नंबर पर सरमेरा है जहां 59.49, गिरियक में 53.59 तथा बेन में 52.65 फीसदी सदस्यों ने कोविड वैक्सीन लगवाया है। बाकी के 16 प्रखंडों में जीविका सदस्यों का वैक्सीनेशन प्रतिशत 50 से नीचे है। करायपरशुराय की स्थिति सबसे बदतर है। यहां मात्र 6.26 फीसदी,  परबलपुर में 14.43, इस्लामपुर में 17.67, नूरसराय में 17.68, रहुई में 19.13 फीसदी जीविका सदस्यों ने हीं कोविड वैक्सीन लगाया है। इन क्षेत्रों के अधिकारियों को डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।