पटना

रूपौली: अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बनी मानव शृंखला


अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बनलै अंगिका मानव श्रृंखला

रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड क्षेत्र के बिजय लालगंज पंचायत में अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। यह मानव श्रृंखला अंगिका क्षेत्रीय भाषा के सम्मान में किया गया। जिसे लगभग 2 किलोमीटर  का अंगिका मानव श्रृंखला के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस दौरान अंगभाषियों एवं छात्र-छात्राओं ने अंगिका भाषा के सम्मान में एक-दूजे के हाथ पकड़ शासन-सत्ता को यह संदेश देने का काम किया कि अंगिका भाषा को जब तक संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नही किया जाता है तब तक ये हाथ एक-दूजे से जुड़े रहेंगे।

मानव श्रृंखला के संयोजक अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति पुलिस जिला नवगछिया के जिला मंत्री सह् पूर्णिया अंगिका संसद के अध्यक्ष फूल कुमार अकेला ने बताया कि अंगिका भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर जन-जन को अंगिका भाषा के प्रति सजग साथ ही साथ अंगिका बोलने, लिखने, पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया और कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बनलै अंगिका मानव श्रृंखला’।

इस मानव श्रृंखला में प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णियाँ जिलाध्यक्ष पवन जायसवाल, अंगिका समाज जनसंपर्क के सचिव विनय कुमार भारती, प्रखंड सचिव कैलाश मंडल, रामचरित्र मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत, भवेश कुमार, कन्हैया उपस्थित हुए। जबकि मानव श्रृंखला में सक्रिय सहयोगी की भूमिका अंगिका प्रशिक्षक सचिन कुमार, पूजा कुमारी, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, ब्रजेश कुमार, विमल कुमार, मुन्ना कुमार, विजय मंडल, नंदन कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, अभिनंदन कुमार, अंकित कुमार, सिंटू कुमार, अरविंद कुमार, दयानंद प्रसाद ने निभाई।