पटना

रूपौली: किटाणु नाशक दवा खाने से दो बच्चों की स्थिति नाजुक


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर पूरब पंचायत वार्ड 12 में एक किसान मन्टो महौली के घर में रखे कीटनाशक दवा बच्चों के द्वारा सेवन करने से दो बच्चों की स्थिति चिन्ताजनक हो गई। आनन फानन में परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया गया। जहाँ आपातकालीन सेवा में उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद विशेष उपचार के लिए पूर्णियाँ सदर अस्पताल भेज दिया।

रेफरल अस्पताल रूपौली में इलाज करा रहे परिजन मन्टो महौली ने बताया कि मेरा 6 वर्षीय राजा कुमार और 3 वर्षीया रानी कुमारी घर में खेल रही थी। जबकि हम पति पत्नी खेत पर काम कर रहे थे। खेलने के क्रम में ही दोनों भाई बहन घर में रखे बॉस नामक कीटनाशक दवा खा लिया।