रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। रूपौली अंचल क्षेत्र में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नित्य प्रतिदिन भूमि विवाद को लेकर पारम्परिक हथियारों सहित असलहे के प्रयोग से खून से धरती लाल हो रहा है। इसी घटनाक्रम में एक और नया विवाद गुरुवार की सुबह अकबरपुर ओ पी क्षेत्र के भिखना पंचायत स्थित बांकी गांव से जुड़ गया। जिसमें दो पक्षों के ओर से जमकर पारम्परिक हथियारों का प्रयोग हुआ और पांच व्यक्ति रक्तरंजित हो गए। जिन्हें परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया गया। घायलों में एक पक्ष के 60 वर्षीय मोहम्मद जकीर, मोहम्मद फैयाज आलम और दूसरे पक्ष के मोहम्मद शेख इमराद,मोहम्मद शेख गालिब एवं शेख इम्तियाज अली शामिल हैं।
आपातकाल सेवा में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मदन मोहन दास ने सभी घायलों का इलाज किया। जिसमें एक घायल शेख इमराद की स्थिति की नाजुकता को देखते हुए विशेष उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के सम्बंध में इलाज कराने पहुंचे दोनों ही पक्षों के परिजनों ने बताया कि हिस्से की 37 डिसमिल जमीन का बंटवारा पुश्तैनी हक में दिया गया था।