पटना

रूपौली: महावीर कप पर एफसी चान्दपुर का कब्जा


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)।  सुखदेव सर्वोदय राज्य सम्पोषित +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में महावीर कप फूटवॉल टूर्नामेंट का आयोजन गत् दो मार्च से किया गया। जिसमें स्थानीय सहित सीमावर्ती राज्य के कुल बारह टीमों ने हिस्सा लिया।सोमवार को हुए फाईनल मुकाबले में एफसी चान्दपुर पश्चिम बंगाल बनाम् बरेटा कटिहार फूटवॉल टीम के बीच खेला गया।जिसमें एफसी चान्दपुर पश्चिम बंगाल की टीम ने 02- 01 से मैच जीत महावीर कप पर कब्जा जमाया।

उप विजेता टीम को प्रखंड प्रमुख रेखा देवी और विजेता टीम को जिप अध्यक्ष क्रांति देवी के हाथों चमचमाती चैम्पियन ट्रॉफी प्रदान किया गया। जबकि उपस्थित पूर्व हॉकी चैम्पियन गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णानंद चौधरी के हाथों मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी विजेता टीम के खिलाड़ी को प्रदान किया गया।

जबकि निर्णायक मंडल में बतौर रेफरी संजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, बबलू मरांडी, सचिन कुमार और कॉमेन्ट्री के लिए बेंजामिन हेम्ब्रम, पप्पू जायसवाल, राजीव कुमार की अहम् भूमिका को लेकर आयोजन समिति ने शिल्ड प्रदान कर अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया ।

जबकि सोमवार के निर्णायक मुकाबले में विजेता, उपविजेता, टीमों के बीच चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15,000, 10,000, रूपयें की पुरस्कार राशि से नवाजा गया। महावीर कप फूटवॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष अचल कुमार, उपाध्यक्ष जय नारायण मंडल, सचिव राजेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार मंडल, व्यवस्थापक प्रदीप कुमार मंडल, मुकुल केसरी  आदि ने अभ्यागत अतिथियों को गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सम्मानित करने का काम किया।