पटना

रूपौली: वैश्विक महामारी में टीईटी शिक्षकों की भूमिका अग्रणी


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड क्षेत्र में जहाँ वैश्विक महामारी कॉरोना अपना पांव ग्रामीण क्षेत्रों में पसारे जा रही है। वहीं यहाँ के टीईटी शिक्षक संघ इस महामारी से बचाव के लिए अपना मुहिम छेड़ दिया है। संघ के सदस्य आदर्श मध्य विद्यालय बिरौली संकुल के संकुल समन्वयक सुनीत कुमार के नेतृत्व में अपने पोषक क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस नेक कार्य में टीईटी शिक्षक संघ मिडिया प्रभारी नीतेश कुमार, सहयोगी कंचन कुमार के साथ मिलकर रविवार 23 मई को मॉस्क, साबुन, सेनिटाइजर का वितरण बसंतपुर पंचायत के वार्ड 05 में किया।

इस सामाजिक कार्य में वार्ड सदस्य सज्जो खातून की उपस्थिति में टीईटी शिक्षक संघ के सदस्यों ने प्रति व्यक्ति मॉस्क, एक साबुन और सेनिटाइजर देने के साथ-साथ उपस्थित लोगों को इस महामारी से बचाव के गुढ़ सिखाए।

इस वितरण कार्यक्रम को लेकर वहां लोगों ने खुशी इजहार करते हुए कहा कि हकीकत में शिक्षक सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने से पीछे नहीं हटते। सभी धन्यवाद के पात्र हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में आकर हमलोगों को जागरूक करने का काम किए।