पटना

रूपौली: शिक्षक संघ ने चलाया बोरा बेचो अभियान


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार के दिन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के सचिव शम्स तबरेज के नेतृत्व में बोरा बेचो अभियान कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मधुसुदन ठाकुर ने किया। वहीं इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिलाध्यक्ष पवन कुमार जयसवाल ने शिरकत किया।

जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के आदेशानुसार कटिहार जिले के शिक्षक तमीजउद्दीन बोरा बेच रहे थे लेकिन मध्यान्ह भोजन बिहार पटना के निदेशक के आदेश पर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के द्वारा तमीजउद्दीन को निलंबित कर दिया गया। निलंबित शिक्षक के समर्थन में  प्रखंड मुख्यालय में बोरा बेचो अभियान चलाया जा रहा है। जब तक सरकार शिक्षक तमीजउद्दीन के निलंबन की वापसी एवं निदेशक मध्यान भोजन पटना के द्वारा दिए गए आदेश चावल का खाली बोला 10 रुपये  के दर से बेच कर राशि जमा करने की बात को वापस नहीं किया जाता तो 16 अगस्त को जिला मुख्यालय में भी बोरा बेचो आंदोलन चलाया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय शंकर सुमन, कुंदन भारती, संजीव कुमार, विश्व प्रकाश ,रमेश रमन, गणेश पासवान सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।