पटना

रूपौली: सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जाँच


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। रेफरल अस्पताल रुपौली में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत् मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की  जांच की गई। जबकि रेफरल अस्पताल रुपौली में पंजीकरण के दौरान वैश्विक महामारी कॉरोना संक्रमण के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देशों में एक सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। वहीं अधिकांश गर्भवती माताएं और उनके साथ आए लोग बिना मास्क के नजर आ रहे थे।

बता दें कि प्रखंड क्षेत्र से आयी 108 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया। इस कार्यक्रम के तहत वजन, ब्लड टेस्ट, हाइट, यूरीन, हिमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी, ब्लड सूगर, एचआईवी आदि की जांच की गयी। और, गर्भवती महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड, कैल्शियम की दवाइयां भी दी गई। रूपौली रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने बताया कि  प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत 108 गर्भवती माताओं की जाँच की गई।