रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के राज्य उच्च पथ 65 गरीब घाट मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की रात एक पल्सर बाईक सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर टीकापट्टी पुलिस दोनों घायल को रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया। जहाँ उसकी पहचान धूसर टीकापट्टी पंचायत के तेल्डीहा गांव निवासी 22वर्षीय रविन्द्र कुमार उर्फ सोनू सिंह और 60 वर्षीय जुगो मुण्डा के रूप में की गई।
जबकि टीकापट्टी पुलिस ने पल्सर बाईक संख्या BR11AJ – 3492 को टीकापट्टी थाने ले आई। पुलिस के द्वारा जब्त की गई बाईक सोनू सिंह की बताई गई है। आपातकाल सेवा में उपस्थित चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक उपचार के तत्काल बाद ही विशेष उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।