News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक लाइट के तीसरे चरण के ट्रायल को नहीं मिली भारत में इजाजत


  • नई दिल्‍ली । भारत में रूस की विकसित की गई कोरोना वैक्‍सीन स्‍पूतनिक लाइट को तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी नहीं मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया हे कि डॉक्‍टर रेड्डी लैब ने इसके तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत भारत की ड्रग रेगुलेटरी बॉडी से मांगी थी, जिसको ठुकरा दिया गया है। गौरतलब है कि रूस की विकसित कोरोना वैक्‍सीन स्‍पूतनिक-वी को पहले ही भारत आपात स्थिति में इस्‍तेमाल की इजाजत दे चुका है। इसकी दो खुराक दी जाएंगी। वहीं स्‍पूतनिक लाइट की केवल एक ही खुराक काफी होगी।

आपको बता दें कि रूस ने स्‍पूतनिक वी के बाद सिंगल डोज वाली स्‍पूतनिक लाइट को दुनिया के सामने पेश किया गथा। इस वैक्‍सीनप को भी रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत गमेल्‍या नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने विकसित किया है। स्‍पूतनिक लाइट वैक्‍सीन में एडी26 (recombinant adenovirus) का इस्‍तेमाल किया गया है जिसको वैक्‍सीन वी की पहली डोज में इस्‍तेमाल किया गया था। जानकारी के मुताबिक डॉक्‍टर रेड्डी लैब इस ट्रायल में ये देखना चाहती थी कि ये वायरस से लड़ने में जरूरी हमारे इम्‍यून सिस्‍टम को कितना मजबूत करती है और वायरस से लड़ने में कितनी सहायक है।

सूत्रों का कहना है कि स्‍पूतनिक लाइट के ट्रायल को लेकर सब्‍जेक्‍ट एक्‍सपर्ट कमेटी ने इसलिए मंजूरी नहीं दी क्‍योंकि उन्‍हे लगता है कि ये कोई खास वैक्‍सीन नहीं है। इसलिए इसके आगे ट्रायल की जरूरत भी नहीं समझी गई है। आपको बता दें कि भारत में चल रहे वैक्‍सीनेशन ड्राइव में कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन के अलावा रूस की स्‍पूतनिक वी को अब तक मंजूरी मिली है। स्‍पूतनिक वी को मई में इसके लिए मंजूरी मिली थी।