Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के निशाने पर अब यूक्रेन का लिसिचांस्क शहर, बड़े इलाके पर किया कब्जा;


कीव। रूसी सेना अब लुहांस्क के लिसिचांस्क शहर को घेरकर उसका आवागमन बंद करने की कोशिश में है। नजदीकी बड़े शहर सीविरोडोनेस्क पर कब्जा करने के बाद रूसी सेना अब लिसिचांस्क पर कब्जे का प्रयास कर रही है। इसके लिए वहां पर हमले बढ़ा दिए गए हैं। यह लुहांस्क प्रांत का आखिरी शहर है जिस पर रूसी सेना का कब्जा होना बाकी है।

डोनबास (लुहांस्क और डोनेस्क प्रांत) पर पूर्ण नियंत्रण के लिए रूसी सेना ने वहां पर हमले तेज कर दिए हैं। हाल के दिनों में गोलाबारी और बमबारी के साथ ही युद्ध क्षेत्रों में मिसाइल हमले भी हुए हैं। रूसी सेना की कोशिश है कि यूक्रेनी सेना को पश्चिमी देशों से मिल रहे भारी हथियारों की युद्ध क्षेत्र में तैनाती से पहले डोनबास पर पूरी तरह कब्जा हो जाए। लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि रूसी सेना अब लिसिचांस्क का आवागमन बंद करने की कोशिश कर रही है। इस शहर में बीते दो हफ्ते से भीषण लड़ाई चल रही है। इसके कई इलाकों पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है लेकिन सड़कों पर लड़ाई जारी है।