Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

रूस में एक दिन में आए 32 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 1206 की मौत,


मास्को, । रूस में पिछले 24 घंटों के अंदर 32,602 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1206 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। रूस की सरकार ने रविवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के अंदर 85 क्षेत्रों में 32,602 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है। प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के अनुसार मास्को में 3,301 और सेंट पीटर्सबर्ग में 2,420 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 2 लाख 81 हजार 278 (281,278) हो गई है।

पिछले 24 घंटों के अंदर 30,593 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। रूस में कोरोना से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 85 लाख 2 हजार 406 (8,502,406) हो गई है।

फिलीपींस में कोरोना के 603 नए मामले और 156 की मौत

फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान यहां 156 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में लगातार 12वें दिन 1,000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 49,386 हो गई है।