- नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर की भारी कमी हो गई है। ऐसे में रेमडेसिविर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर भारत सरकार सक्रिय हो गई है और विदेशों से संपर्क किया जा रहा है। भारत के विदेश सचिव हर्ष शृंगला ने बताया हम सामान्य तौर पर प्रतिदिन रेमडेसिविर की 67,000 डोज का उत्पादन करते हैं। लेकिन आज हमें 2 से 3 लाख डोज प्रतिदिन की आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए हमें इस गैप को भरने की जरूरत है और इस बारे में हमारे निर्माता भली-भांति समझते हैं। वे वास्तव में अपना उत्पादन बढ़ा रहे हैं।
शृंगला ने आगे कहा वे 67000 से 3 लाख यहां तक की 4 लाख प्रतिदिन जाने को तैयार हैं। उन्हें कच्चा माल चाहिए। हमें गिलिएड साइंसेज और अमेरिकी सरकार से पूरा आश्वासन मिला है। हम मिस्र और दुनिया के दूसरे हिस्सों में रेमडेसिविर के निर्माताओं के संपर्क में हैं कि क्या हम इसे वहां से मंगा सकते हैं।”