बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द तुर्तीपार गांव के पास मंगलवार की शाम रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव अब शिनाख्त हो चुका है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विशाल रावत पुत्र राजदेव रावत, निवासी अवायां वर्तमान पता नगर पंचायत बिल्थरारोड, बिठुआ गांव के रूप में हुई है। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक काररवाई में जुट गई। परिजनों के अनुसार, मृतक की मां पुष्पा देवी नगर पंचायत में संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि पिता निजी नौकरी करते हैं। विशाल दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई बाहर रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा है। परिवार में दो बहनें भी हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। विशाल का अभी विवाह नहीं हुआ था। बताया गया कि मंगलवार दोपहर से ही विशाल घर से लापता था। हाल ही में वह चेन्नई से वापस लौटा था। वह रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे और थाने पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया है। उभांव पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।
————–