वाराणसी

रोजगार मेले में पूर्व सैनिकों को मिला रोजगार


43 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया भाग , 2500 से अधिक रोजगार अवसर कराया उपलब्ध
वाराणसी।रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अधीन पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) की ओर से वाराणसी छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय मैदान में सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्ति के निकट सैन्यकर्मियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य पूर्व सैनिकों को कॉर्पोरेट क्षेत्र से जोड़कर नागरिक जीवन में करियर की नई राह प्रदान करना था।
कार्यक्रम में थलसेना, नौसेना और वायुसेना के लगभग 1200 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर देशभर की 43 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और 2500 से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराए।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव डॉ. नितिन चंद्र (आईएएस) ने उपस्थित पूर्व सैनिकों और कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में अर्जित अनुशासन, निष्ठा और प्रबंधन कौशल कॉर्पोरेट जगत में भी अमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों को नए अवसरों के प्रति उत्साहित किया।
इस मौके पर पुनर्वास महानिदेशक मेजर जनरल एस. बी. के. सिंह, सीआईआई वाराणसी ज़ोन के चेयरमैन उमंग साह, ब्रिगेडियर डी. के. बसेरा (वीएसएम), ब्रिगेडियर विकास बत्रा (एडीजी सी) और कर्नल टी. बी. छेत्री (टीबीसी, 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र) भी मौजूद रहे।
रोजगार मेले के दौरान चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार और स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद उन्हें पर्यवेक्षण, तकनीकी सहयोग, प्रबंधन और प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया जाएगा। यह आयोजन न केवल पूर्व सैनिकों के लिए, बल्कि कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हुआ, क्योंकि इससे उन्हें अनुशासित और अनुभवी मानव संसाधन प्राप्त हुए।
डीजीआर की यह पहल पूर्व सैनिकों को सैन्य सेवा के बाद नागरिक जीवन में नई शुरुआत और सम्मानजनक करियर का अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।