Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

रोड शो के बाद आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, उमड़ी भीड़


वाराणसी, । UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार आधी रात अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने यहां एक रोड शो किया। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर घूम कर उन्होंने यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला के पैर भी छुए। यहां से प्रधानमंत्री का काफिला खिड़किया घाट पहुंचा। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कुल्हड़ में ली चाय की चुस्की

वाराणसी में विशाल रोड सभा के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने टी ब्रेक लिया और कुल्हड़ में चाय की चुस्की ली। साथ ही चाय की दुकान के भीतर मौजूद लोगों से बातचीत की। वहीं दुकान के बाहर प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के इच्छुक लोगों का भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। BJP ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा ‘काशी के पुत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काशी की जनता के साथ चाय पे चर्चा। वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए। 2014 में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पीएम मोदी ने चाय पे चर्चा की शुरुआत की थी।