डिहरीऑन सोन। (आससे)। रोहतास जिले के चर्चित विधायक के भतीजा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताई गई है। जिसमें बाहर से शूटर बुलाकर हत्या कराने की बात सामने आई है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करने हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने डिहरी में जारी आज प्रेस वार्ता में बताया की गत 27 फरवरी को परसथुआ में संजीव मिश्रा की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। जो करगहर के कांग्रेस विधायक सन्तोष मिश्रा के भतीजा थे।इस मामले में पुलिसद्वारा आधुनिक तकनीकी से अनुसंधान कर कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ निवासी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया।
धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को बताया है कि मृतक संजीव मिश्रा से कुदरा थाने के सलथुआ निवासी निरंजन राय एवं चुन्नू राय उर्फ सर्वोत्तम कुमार दोनों के पिता अभय नारायण राय की पुरानी दुश्मनी चल रही थी। जिनके द्वारा बाहर से शूटर बुलाकर संजीव मिश्रा की हत्या की घटना का अंजाम दिया गया था। साथ में ही इस घटना में लाइनर की भूमिका किशोर ने निभाई है। जिन पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने बताया की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी करने वाली इस विशेष टीम में शामिल रोहतास के तकनीकी सेल सहित सासाराम एसडीपीओ विनोद कुमार राउत, पुलिस निरीक्षक सासाराम सुबोध कुमार, कोचस प्रभारी नरोत्तम चंद्र, कुदरा थाना प्रभारी सुशांत कुमार, परसथुआ ओपी प्रभारी मोहम्मद कमाल अंसारी, भानस ओपी प्रभारी सुभाष कुमार शामिल थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मेंद्र यादव का भी अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके विरूद्ध एक मामला कुदरा थाने में दर्ज है।