Latest News खेल

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, भारत ने पहली बार वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया


नई दिल्ली, । Rohit Sharma is the first Indian captain to whitewash West Indies in an ODI series: रोहित शर्मा ने फुलटाइम वनडे कप्तान के तौर पर अपने पहले ही वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने किसी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच भारत ने जीते और इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया और वो कमाल किया जो उनसे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने इससे पहले नहीं किया था। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज को इस वजह से हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि इसमें भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज का क्लीन स्विप किया। इस वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। इन तीनों मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और मेहमान टीम को हार मिली। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली तो वहीं दूसरे मैच में 44 रन जबकि तीसरे मैच में 96 रन से जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

रोहित शर्मा ने लगातार पहले 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 11 मैचों में जीत दर्ज की और विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले विराट कोहली ने पहले 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 10 मैचों में जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर एक नया रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।