चंदौली

लक्ष्यके सापेक्ष वसूली न होने पर होगी काररवाई-एसडीएम


सकलडीहा। स्थानीय तहसील सभागार में गुरूवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन विविध देय के बकायेदारों से बकाया वसूली को लेकर एसडीएम डा. संजीव कुमार और तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा ने संयुक्त रूप से अमीन और अनुसेवकों के साथ एक समीक्षा बैठक किया। इस दौरान वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया है।कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण पूरी तरह से राजस्व वसूली पूरी तरह से ठप रहा है। शासन के निर्देश पर वसूली में तेजी लाने का जिला प्रशासन का निर्देश है। इस क्रम में व्यापार कर, रायल्टी, विद्युत, बैंक, स्टांप सहित विविधि देय के लाखों रूपया वसूली डंप है। जिसे लेकर तहसील प्रशासन गंभीर है। एसडीएम डा. संजीव कुमार और तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा ने तहसील के सभी अमीन और अनुसेवकों के साथ तहसील सभागार में समीक्षा किया। इस दौरान अमीनों को बुलाकर लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अनुसेवकों को अपने क्षेत्र के बकायेदारों की सूचना और सहयोग देने का निर्देश दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पटल सहायक रोहित सिंह, सफर्राज अहमद, सुभाष पांडेय, वसीम खां राम प्रसाद, प्रमोद सिंह, निजामुद्दीन, विजय कुमार, उमाशंकर सिंह, काशीनाथ सिंह तेरसू राम, बिहारी यादव, शशीकांत सिंह विजय शंकर, संतोष पांडेय सहित सभी अमीन और अनुसेवक मौजूद रहे।