Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लखनऊ, अहमदाबाद में DRDO शुरू करेगा अस्पताल, आर्मी हॉस्पिटल में मिलेगी लोगों को एंट्री


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों के बीच अब सैन्य संस्थाएं भी कमर कस कर जनता की सेवा के लिए तैयार हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को तैयारी करने को कहा है. तीनों सेनाएं- भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के अस्पतालों को भी तैयार रखने को कहा गया है. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और रक्षा सचिव अजय कुमार के साथ एक बैठक में, राजनाथ सिंह ने विभिन्न राज्यों में स्थानीय कमांडरों को अपने संबंधित मुख्यमंत्रियों से मिलने और इस संकट के समय जरूरत के मुताबिक मदद करने के निर्देश दिया है.रक्षा मंत्रालय द्वारा यह फैसला राज्यों द्वारा की गई तमाम अपीलों के बाद आया है. मंत्रालय ने सभी 63 छावनी बोर्डों को भी कहा है कि वे छावनी परिसर के बाहर रहने वाले लोगों के लिए अपने दरवाजे खोलें. DRDO दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, पटना और नासिक सहित पांच शहरों में कोविड अस्पतालों को फिर स्थापित करने और दोबारा संचालित कर रहा है.

500 बिस्तर लगाएगा DRDO
बता दें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली हवाईअड्डे के नजदीक स्थित एक अस्पताल को दोबारा खोलने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र की शुरुआत सोमवार को 250 बिस्तरों के साथ शुरू हुई और कुछ दिनों में इसकी क्षमता 500 बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि सभी बिस्तरों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर होगा और केंद्र में उचित संख्या में वेंटिलेटर और अन्य आधारभूत चिकित्सा सुविधाएं होंगी.इससे पहले रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ को निर्देश दिया था कि लखनऊ में कोविड-19 के रोगियों के लिए वह 250 से 300 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों का निर्माण करे. यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी. उन्होंने कहा कि इनमें से प्रत्येक अस्पताल में 250 से 300 बिस्तर होंगे.