Latest News बंगाल राष्ट्रीय

Municipal Election: उत्तर बंगाल के नगरपालिका चुनाव में भी तृणमूल का परचम बरकार


कोलकाता। सिलीगुड़ी नगर निगम में शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस अब उत्तर बंगाल के नगरपालिकाओं के चुनाव में भी बड़ी सफलता हासिल करने की ओर है। तृणमूल कांग्रेस अब तक कई नगरपालिकाओं में जीत दर्ज चुकी है और बहुत सी नगरपालिकाओं में आगे चल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कूचबिहार जिले की माथाभांगा, तूफानगंज, मेखलीगंज और हल्दीबाड़ी नगरपालिकाओं को भी तृणमूल ने फतह कर लिया है। कालियागंज में तृणमूल को 10, भाजपा 6 तथा कांग्रेस को एक सीट मिली है। गौरतलब है कि बंगाल के 19 जिलों में 107 मतगणना केंद्रों पर पुलिस के पहरे में वोटों की गिनती चल रही है। बालूरघाट में तृणमूल 25 सीटों में 17 पर, मालबाजार में तृणमूल को 14, भाजपा को एक, मालदा में तृणमूल 17 सीटो पर जीत दर कर चुकी है।

पश्चिम बंगाल में 27 फरवरी को हुए 107 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8:00 बजे से जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ निकाय चुनाव में भी जीत की ओर है। ज्यादातर वार्डों में तृणमूल के उम्मीदवार ही आगे हैं।

तृणमूल कांग्रेस नगर निगमों के बाद नगरपालिकाओं के चुनाव में भी बड़ी जीत दर्ज करने की ओर है। तृणमूल कांग्रेस अब तक कई नगरपालिकाओं में जीत दर्ज चुकी है और बहुत सी नगरपालिकाओं में आगे चल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है। वहां के 13 वार्डों में से नौ पर तृणमूल ने जीत दर्ज की है।