Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

‘लखीमपुर खीरी के वीडियो वायरल हैं, जांच अधिकारी के पास नहीं पहुंचे’, IG लक्ष्मी सिंह ने बताया


  • उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच के लिए सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में पुलिसकर्मी समेत टेक्नीकल स्टाफ भी होगा, जो सारे सबूत इकट्ठा करेगी. इस कमेटी के बारे में लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने ‘आजतक’ से खास बात की. इस दौरान उन्होंने आशीष मिश्रा को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो आ रहे हैं, उनकी जांच की जाएगी.

आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लखीमपुर हिंसा की जांच के लिए एक सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सारी टेक्नीकल चीजें आएंगी. इस कमेटी में एडिशनल एसपी, दो सर्कल ऑफिसर, एक एसएचओ और टेक्नीकल स्टाफ होगा. ये कमेटी उन सारे सबूतों जुटाएगी जो अदालत में साबित हो सकें.

उन्होंने बताया कि कल लखीमपुर पुलिस ने एक अपील भी जारी की है जिसमें उन्होंने इस घटना से जुड़े वीडियो मांगे हैं. पुलिस ने कहा है कि जो लोग वीडियो देंगे, उनका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जितने भी लोग गवाह के तौर पर सामने आएंगे, उनसे पूछताछ की जाएगी.