खेल

लडख़ड़ा कर संभले कंगारू


लाबुशेन, नवप्रवेशी पुकोवस्कीका अद्र्धशतक, भारतीय गेंदबाजोंने छोड़ा प्रभाव, आस्ट्रेलिया पहली पारीमें ५५ ओवरमें बनाये २-१६६ रन
सिडनी (एजेन्सियां)। मार्नस लाबुशेन और विल पुकोवस्की के अद्र्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने शृंखला में पहली बार विश्वसनीय शुरुआत करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को यहां दो विकेट पर १६६ रन बनाये। बारिश के कारण बीच में लगभग चार घंटे तक खेल नहीं हो पाया और खेल का समय आगे बढ़ाने के बावजूद दिन भर में ५५ ओवर ही डाले जा सके। लाबुशेन अभी ६७ रन पर खेल रहे हैं जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पुकोवस्की ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से मिले दो जीवनदान का फायदा उठाकर ६२ रन बनाये। चोट से उबरकर वापसी करने वाले डेविड वार्नर (पांच) ने चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में कैच दे दिया था। इसके बाद पुकोवस्की और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिये १०० रन की साझेदारी की। स्टीव स्मिथ ने भी शृंखला में पहली बार बड़ी पारी खेलने के संकेत दिये। वह अभी ३१ रन पर खेल रहे हैं और लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिये ६० रन जोड़ चुके हैं। आस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट मैचों में केवल एक बार २०० रन की संख्या छू पाया था लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की बल्लेबाजी के लिये अनुकूल दिख रही पिच पर वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता दिख रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने फिर से लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी की लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दृढ़ता दिखायी जबकि इस बीच भाग्य ने भारतीयों का साथ नहीं दिया। युवा बल्लेबाज पुकोवस्की को २६ और ३२ रन के निजी योग पर जीवनदान मिले। दोनों अवसरों पर विकेटकीप ऋषभ पंत ने उनके आसान कैच छोड़े। इसके अलावा वह एक बार रन आउट होने से भी बचे। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नवदीप सैनी की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले ११० गेंदे खेली और चार चौके लगाये। बारिश के कारण पहले सत्र में केवल ७.१ ओवर का खेल हो पाया और इस बीच मोहम्मद सिराज ने वार्नर को स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलायी। भारत को बारिश और खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अगली सफलता के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा। स्थानीय समयानुसार जब खेल दोपहर बाद तीन बजे शुरू हुआ तो रविचंद्रन अश्विन १३ ओवर के बाद आक्रमण पर आये। उन्हें पुकोवस्की का विकेट मिल जाता लेकिन पंत ने आसान कैच छोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद सिराज की शार्ट पिच गेंद पर भी इस युवा सलामी बल्लेबाज ने विकेट के पीछे कैच दे दिया था लेकिन फिर से पंत के हाथों से गेंद फिसल गयी। पुकोवस्की ने इसका फायदा उठाकर सैनी की टेस्ट पदार्पण पर की गयी पहली दो गेंदों पर चौके लगाकर अद्र्धशतक पूरा किया। इस तेज गेंदबाज ने हालांकि चाय के विश्राम के बाद पुकोवस्की के रूप में ही अपना पहला टेस्ट विकेट लिया जो फुललेंथ गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में चूक गये थे। लाबुशेन ने अपने प्रभावशाली ड्राइव से प्रभावित किया तथा कई दर्शनीय शाट लगाये। उन्होंने तेज और स्पिन आक्रमण का सहजता से सामना किया तथा सिराज की गेंद को खूबसूरत कवर ड्राइव से चार रन के लिये भेजकर अपना नौवां टेस्ट अद्र्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तक १४९ गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाये हैं। स्मिथ को देखकर किसी भी समय नहीं लगा कि उन पर पहले दो मैचोंमें केवल १० रन बनाने का किसी तरह दबाव है। उन्होंने आफ ड्राइव और आन ड्राइवसे चौके लगाये और फिर अश्विनकी गेंद चार रन के लिये भेजकर अपना आत्मविश्वास मजबूत किया। सिराज ने ४६ रन और सैनी ने ३१ रन देकर एक-एक विकेट लिया है। सुबह आस्ट्रेलियाने टास जीतकर पहले बल्लेबाजीका फैसला किया। चोटसे उबरनेके बाद वापसी करने वाले वार्नरने कुछ ओवर तक जज्बा दिखाया लेकिन सिराजकी आफ स्टंपसे बाहर जाती गेंदको खेलना उन्हें महंगा पड़ा। इसके कुछ देर बाद ही बारिश आ गयी जिससे अगले चार घंटे तक खेल रुका रहा। दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव किये हैं।
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया-विल पुकोवस्की पगबाधा नवदीप सैनी ६२, डेविड वार्नर का चेतेश्वर पुजारा बो मोहम्मद सिराज १२, मार्नस लाबुशेन खेल रहे ६७, स्टीव स्मिथ खेल रहे ३१, अतिरिक्त-१, कुल-५५ ओवर में दो विकेट पर १६६ रन, विकेट गिरे-१-६, २-१०६, गेंदबाजी-जसप्रीत बुमराह १४-३-३०-०, मोहम्मद सिराज १४-३-४६-१, रविचन्द्रन अश्विन १७-१-५६-०, नवदीप सैनी ७-०-३२-१, रविन्द्र जडेजा ३-२-२-०।