News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

ललितपुर दुष्‍कर्म कांड को लेकर यूपी में सियासत गर्म, अखिलेश, शिवपाल और प्रियंका ने उठाए सवाल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सामूहिक दुष्‍कर्म की शिकार किशोरी से थाने में दुष्कर्म की घटना पर सियासत भी गरमाने लगी है। विपक्ष इस मद्दे को जोरशोर से उठाते हुए योगी सरकार की घेराबंदी में जुट गया है। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पीड़ि‍ता और उसके परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा है कि ‘बुलडोजर’ के शोर में कानून-व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है।

 

ललितपुर के पाली थाने में सामूहिक दुष्‍कर्म पीड़ि‍ता के साथ दुष्कर्म की घटना ने वर्दी को दागदार करने के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। अब तक पीड़िता की मौसी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि निलंबित किया जा चुका आरोपी थानेदार तिलकधारी सरोज अब तक फरार है। पुलिस की तीन टीमें सरोज और अन्‍य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई। बुधवार को पीड़िता से मिलने के लिए रवाना होने से पहले सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘न्‍याय को ही लोगों के दरवाजे तक नहीं पहुंचना होता है…कभी-कभी न्याय की पुकार के लिए भी लोगों के दरवाजे तक जाना होता है।’

प्रसपा के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी इस मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी की है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा-‘ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा दुष्‍कर्म की घटना पुलिस व्यवस्था की निष्ठुरता व नृशंसता की बानगी भर है। न जाने कितनी निरीह बेटियां ऐसी होंगी जिनके अपमान की करुण कथा नौकरशाही व पुलिस व्यवस्था की परिधि से बाहर ही न आ पाती होंगी।’

शिवपाल सिंह यादव ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा- ‘निसंदेह उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था! प्रदेश सरकार को थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने और थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा। साथ ही हमारी यह भी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाबालिग से दुष्कर्म को शर्मनाक बताते हुए कानून-व्‍यवस्‍था के मोर्चे पर योगी सरकार को घेरा है। उन्‍होंने भी ट्वीट कर कहा कि ‘ ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा दुष्‍कर्म की घटना दिखाती है कि ‘बुलडोजर’ के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है।’

प्रियंका ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ‘अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां?’ उन्‍होंने सवाल उठाया कि ‘क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने, थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से सोचा है?’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने महिला घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे थे। प्रियंका ने लिखा ‘आज ललितपुर है…ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिला सुरक्षा और महिला हितैषी कानून व्यवस्था के लिए गंभीर कदम उठाने ही होंगे।’