News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

लालू प्रसाद के समर्थन में आई प्रियंका गांधी, कहा-बीजेपी के सामने नहीं झुकने पर प्रताड़ना झेल रहे लालू


 नई दिल्ली,  चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का समर्थन मिला है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति की एक विशेषता यह है कि जो पार्टी के सामने नहीं झुकते उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा कि जो लोग ‘ भाजपा ब्रांड की राजनीति’ के आगे नहीं झुकते, उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता को अंततः न्याय मिलेगा।

अडिग रवैये के कारण हमले का लगाया आरोप

प्रियंका ने आगे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव पर राजनीति में उनके अडिग रवैये के कारण यह हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लालू को जल्द न्याय मिलेगा। बता दें कि लालू प्रसाद यादव को मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार से धोखाधड़ी से अवैध निकासी से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराया था।