Latest News पटना बिहार

लालू रसोई के बाद अब लालू पाठशाला खोलेंगे तेज प्रताप, 11 साल के सोनू की गुहार पर लिया फैसला


पटना, । Tej Prarap Yadav News: राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने गरीबों के लिए लालू रसोई (Lalu Rasoi) शुरू की थी। अब वे बिहार के गरीब बच्‍चों के लिए लालू पाठशाला (Lalu Pathshala) की शुरुआत करने जा रहे हैं। तेज प्रताप ने इसकी घोषणा हाल ही में मुख्‍यमंत्री से मिलकर पढ़ाई की व्‍यवस्‍था कराने की गुहार लगाकर चर्चा में आए 11 साल के बच्‍चे सोनू से बातचीत के बाद ट्वीट कर की है।

 

ट्वीट में दी लालू पाठशाला खोलने की जानकारी

अपने ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि सोनू ने भ्रष्‍ट व्‍यवस्‍था को बेपर्द कर दिया है। ऐसे न जाने कितने सोनू शिक्षा से वंचित हैं। तेज प्रताप ने आगे लिखा है कि बिहार के भ्रष्‍ट व्‍यवस्‍था में कोई गरीब शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसके लिए वे लालू पाठशाला खोलने जा रहे हैं।