Latest TOP STORIES नयी दिल्ली

लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत सात दिन और बढ़ी


दिल्ली की एक कोर्ट ने 26 जनवरी को कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा मामले में मंगलवार को अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत की अवधि सात दिन के लिए बढ़ा दी है। लाल किला हिंसा मामले में पुलिस की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद सिद्धू को मंगलवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू से हिरासत में पूछताछ के लिए और समय दिए जाने की अपील की थी और कहा था कि इस मामले में आगे की जांच और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए हिरासत अवधि को बढ़ाए जाने की जरूरत है। बता दें कि कोर्ट ने 9 फरवरी को सिद्धू को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

पुलिस का आरोप है कि डीप सिद्धू किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा को उकसाने के मुख्य आरोपियों में से एक है। पुलिस ने कहा था कि ऐसे वीडियो हैं, जिसमें सिद्धू को घटना स्थल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा पुलिस का आरोप है, “वह भीड़ को उकसा रहा था। वह हिंसा करने वालों में से एक है। सह-षडयंत्रकारियों की पहचान के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंटों की जांच जरूरी है। वहीं उसका स्थायी पता नागपुर दिया गया है जबकि आगे के खुलासों के लिए पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर जांच करने के लिए जाने की जरूरत है।”

पुलिस ने आरोप लगाया, “वह उन लोगों के साथ बाहर निकलता देखा जा सकता है जिन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडे लगाए और उसे बधाई दी। वह बाहर आया, ऊंचे स्वर में भाषण दिया और भीड़ को उकसाया। वह लोगों को भड़काने का मुख्य आरोपी है। उसने भीड़ को उकसाया, जिसकी वजह से हिंसा हुई। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए।” भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सिद्धू पर मामला दर्ज किया गया है।