Latest News नयी दिल्ली पंजाब

लुधियाना कोर्ट : डिप्टी सीएम रंधावा के साथ सीएम चन्नी पहुंच रहे मौके पर, पंजाब सरकार अलर्ट,


जेएनएन/एएनआइ, लुधियाना/चंडीगढ़। Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। विस्फोट में अभी तक एक व्यक्ति की मौत की सूचना है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं। कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं। सरकार अलर्ट पर है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम चन्नी के साथ घटनास्थल पर डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी पहुंच रहे हैं। रंधावा के पास गृह विभाग भी है।

उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कहा कि लुधियाना ब्लास्ट के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। हम इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी को भी नहीं बख्शेंगे। हम किसी को भी राज्य में शांति भंग करने की इजाजत नहीं देंगे। इस विस्फोट में चली गई कीमती दो जिंदगियों के लिए प्रार्थना करें।