- नई दिल्ली। : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने के मामले में मंगलवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने न आ पाने की वजह भी बताई।
रमेश बिधुड़ी ने कहा कि वे इस समय काफी व्यस्त रहते हैं। इसलिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में शामिल होना उनके लिए नामुमकिन है।
दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली को लोकसभा में ‘ओ उग्रवादी’ और ‘आतंकवादी’ कहकर संबोधित किया था, जिस पर काफी बवाल हुआ। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा की थी।