News TOP STORIES उड़ीसा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड छत्तीसगढ़ झारखंड नयी दिल्ली पटना बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र रांची राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

लोकसभा चुनाव और गर्मी का सितम! लू के खतरों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने की हाई लेवल मीटिंग


नई दिल्ली। : देश के कुछ हिस्सों में बढ़ते तापमान और लू चलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार को मौसम विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक की।

 

इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू शामिल हुए। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में क्या हुई चर्चा?

लोकसभा चुनाव के दौरान लू से होने वाले खतरे को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई। बता दें कि देश में सात चरणों वाले चुनाव के छह चरण अभी बाकी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम विज्ञान महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि आईएमडी भारत के चुनाव आयोग के साथ लगातार संपर्क में है।

मौसमी पूर्वानुमानों के साथ-साथ, हम मासिक, सप्ताह-वार और दैनिक पूर्वानुमान कर रहे हैं और उन्हें गर्मी की लहरों और आर्द्रता के स्तर के बारे में पूर्वानुमान दे रहे हैं। हम ईसीआई को उन स्थानों के बारे में इनपुट और पूर्वानुमान प्रदान कर रहे हैं जहां विभिन्न चरणों में चुनाव होने वाले हैं।

इन राज्यों में रहेगा अधिकतम तापमान

इससे पहले, 11 अप्रैल को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी गर्मी के मौसम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी। प्रधानमंत्री को आगामी गर्म मौसम (अप्रैल से जून) के पूर्वानुमान सहित अप्रैल से जून 2024 की अवधि के लिए तापमान के बारे में जानकारी दी गई।

IMD के मुताबिक, देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है। इसमें पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिकतम तापमान होने की संभावना है।