वाराणसी

लोहता में शनिदेव की मूर्ति तोड़े जाने से तनाव


.शरारती तत्वोंने घटनाको दिया अंजाम, पुलिस बल तैनात

लोहता थाना क्षेत्र के बड़ीबाजार स्थित पीपल के पेड़ के पास शुक्रवार की रात्रि में शरारती तत्वों द्वारा शनिदेव की मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पाकर पहुंचे लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी है। जानकारी के अनुसार बड़ीबाजार में पुराना पीपल का पेड है। जिसके निचे शनिदेव, विष्णु भगवान और बजरंगबली की मूर्ति रखी है। जहां आसपास के लोग पुजापाठ करते है।

शुक्रवार की रात में शरारती तत्वों ने शनिदेव की प्रतिमा से एक हाथ को छतिग्रस्त करके दूर फेक दिया था। पास में रह रहे रोहित चौबे ने देखा की मूर्ति छतिग्रस्त हो गयी है तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथन प्रताप सिंह को  दिया वह मौके पर पहुंचे और पास लगे सीसी टीवी कैमरे में खंगाला। देखा तो एक व्यक्ति दिखाई पडा लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाई पड रहा है।  मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पेड़ के चारों तरफ रैलिंग लगाकर गेट लगा दिया गया है जिससे मंदिर सुरक्षित रहे और रविवार को शनिदेव की नयी प्रतिमा की स्थापना की जायेगी।