Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश वाराणसी

वाराणसीमें हथौड़ी-कैंचीसे महिला डाक्टरकी हत्या


पूर्व विधायकके पुत्रवधु की हत्यासे सनसनी,आरोपी देवर समेत दो गिरफ्तार

वाराणसी (का.प्र.)। सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित निराला नगर कालोनी में बुधवार को पूर्वाह्नï सम्पत्ति के बटवारे को लेकर देवर ने पूर्व विधायक की पुत्रवधु डाक्टर सपना दत्ता के सिर पर हथौड़ी और कैंची से हमलाकर हत्या कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त हथौड़ी और कैंची को बरामद किया है। सूचना पाकर  अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अनिल कुमार सिंह डीसीपी (वरूणा जोन) विक्रान्तवीर , एसीपी चेतगंज नीतेश प्रताप सिंह मौके पर पहंंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल किया। ..निराला नगर सिगरा में पूर्व विधायक रजनीकांत दत्ता का पूरा परिवार निवास करता है चार पुत्र अंजनी दत्ता ,अनिलदत्ता आशीष दत्ता एवं अमित दत्ता अपने परिवार के साथ निवास करते हैं डॉक्टर रजनीकांत दत्ता के अनुसार काफी दिनों से पारिवारिक बंटवारे को व संपत्ति रुपये को लेकर विवाद चल रहा था इसी विवाद के कारण आज उनके तीसरे नंबर के पुत्र अनिल दत्ता द्वारा उनके दूसरे नंबर के पुत्र डाक्टर अंजनी की पत्नी सपना गुप्ता तो पूर्वाह्नï ११ बजे अनिल दत्ता एक हथौड़ी लेकर उनके चेंबर में घुसा सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने हथौड़ी सहित अनिल दत्ता को गिरफ्तार कर लिया अनिल दत्ता अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया मौके से ड्यूटी पर रहे घनश्याम मिश्रा नामक गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार अंदर जब हथौड़ी लेकर अनिल दत्ता गया तो गार्ड को भनक क्यों नहीं लगी हत्या होने के बाद भी बार.बार  गार्ड कह रहा है हमें कुछ नहीं मालूम डॉक्टर रजनीकांत दत्ता ने बताया कि निराला नगर स्थित मकान में नीचे हॉस्पिटल ऊपर चारों पुत्र अंजनी गुप्ता अनिल दत्ता आशीष दत्ता अमित दत्ता का परिवार रहता है इसमें अमित दत्ता अविवाहित सर बड़ा पुत्र अश्वनी दत्ता विश्वनाथ गली स्थित सकरकंद गली में निवास करते हैं इनकी मृत्यु १६ अप्रैल २०२१ को हो गई उसके बाद निराला नगर में एक और मकान हॉस्पिटल स्थित मकान वह मेरे बैंक खाते में पड़े रुपए को लेकर काफी विवाद चल रहा था जिसके द्वारा आए दिन विवाद होता था विगत २० जुलाई को इसी विवाद को लेकर अश्वनी दत्ता ने घर में काफी झगड़ा किया था जिसका तहरीर भी सिगरा थाने पर अश्वनी दत्ता द्वारा दिया गया था सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा था कि डॉक्टर सपना द्वारा अनिल  दत्ता पर यह आरोप लगाया जाता था कि वह उनकी दोनों बेटियों पर बुरी नजर देखता था इस कारण भी घर में आए दिन विवाद होता था।